रंगोली के माध्यम से दी वर्ल्ड हार्ट डे की शुभकामनाएं

IN8@झज्जर….मंगलवार को गांव भदाना झज्जर की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड हार्ट डे के शुभावसर पर एक रंगोली के माध्यम से अंगदान महादान, उपहार जिंदगी का शुभसन्देश दिया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्व ह्रदय दिवस प्रत्येक 29 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य सभी जनमानस को दिल की बीमारी के प्रति जागरूक करना है।

दिल की बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है,दिल की बीमारी होने के मुख्य रूप से ये पाँच कारण हो सकते हैं। उच्च रक्तचाप,धूम्रपान करना,डायबिटीज का होना, अधिक वजन होना, तनाव का होना। हमें प्रतिदिन व्यायाम करके संतुलित आहार लें के अपने आपको ह्रदय रोग से बचा सकते है। साथ ही अपने शरीर के अंगों के दान का मृत्यु से पहले संकल्प लेना चाहिए। इस चौपाल रंगोली में गांव के लोगों ने शामिल होकर अंग दान व अपने ह्रदय की रक्षा का संकल्प लिया।