सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंद्राबाद ब्लॉक का गांव झाझर में ठा.राकेश भाटी द्वारा की नुक्कड़ सभा में माता,बहनों, और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व ठा. राकेश भाटी का साथ देने का संकल्प लिया, राकेश भाटी का उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों से व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर इसराइल गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ.शुजात अली जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, इरफान कुरैशी सोशल मीडिया आउटरीच, गुलजार राज न्याय पंचायत अध्यक्ष झाझर, काजिम प्रधान, युसूफ अल्वी ग्राम अध्यक्ष, कृपाल सिंह मास्टर जी, जमील खान हनीफ खान कादिर भाई,जावेद खान,सोनू, हरेंद्र सिंह आजाद खान,शाहरुख खान, आदिल प्रधान झाझर, मुस्तकीम खान, हनीफ खां, सलमान खां मोहम्मद शादाब,रंजीत बाल्मीकि नितिन सोलंकी,मोहम्मद इमरान आदि शामिल रहे