रास्ते के विवाद में घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट


सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़/ चोला। थाने के गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका रास्ते को लेकर पड़ौसियों से विवाद चल रहा है।मंगलवार को आरोपी साबिर, सुल्तान, जब्बार, अस्पाक व अल्लू घर में घुस आए। और उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोरशराबा सुनकर पीड़ित अपने चचेरे भाई के साथ मौके पर पहुंचा।

तो आरोपियों ने छोटी पुत्री समेत चारों से मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।