रेल की चपेट में आने से महिला की मौत


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज खुर्जा क्षेत्र के गांव गड़ना निवासी श्रीपाल सिंह जिनकी शादी 20 साल पहले गाड़ना दनकौर से हुई थी।पत्नी सीमा उम्र 45 जो कि सुबह सुबह खेतो पर काम करने के लिए जा रही थी उसकी दिमाकी हालत ठीक नही होने के कारण टेंशन में रहती थी।

जैसे ही रेलवे लाइन को क्रास ककरते समय अचानक से सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आगयी। ओर मौके पर ही मौत हो गईं सूचना मिलते ही चोला थाने के ओर खुर्जा देहात पुलिस एवं जीआरपी खुर्जा मौके पर पहुची शब का पंच नामा भर खुर्जा देहात पुलिस शब को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।