विधायक ने ली वैर पीएचसी गोद


स्वास्थ्य संबंधी सारी व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। सिकंदराबाद विधायक बिमला सोलंकी ने वैर पीएचसी को गोद ले लिया है। जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

पीएचसी की खराब पड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का काम शुरू हो चुका है। सीडीओ के यहां से सर्वे का काम शुरू होने से शीघ्र ही पीएचसी में बंद पड़ी सुबिधाओं को शुरू किया जाएगा।

तथा अन्य मूलभूत सुबिधाओं को लाया जाएगा। वैर पीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन भाटी ने बताया कि विधायक के गोद लेने से स्वास्थ्य केन्द्र को और सुबिधायें मिलेंगी।

One thought on “विधायक ने ली वैर पीएचसी गोद

  1. बहुत दुख होता है ये सुन कर की एक बाप के 4 बेटे थे और एक का बहुत ध्यान रखा और बाकी 3 का काम ध्यान रखा जाता है बस एक बहाना लगा कर की इसको गोद लिया है।
    एक बार उस मा से पूछो जो अपने 4 बच्चो को जन्म देती है। कि उसके लिए 4 में कोई फर्क है क्या।।

    ठीक उस प्रकार ही विधयाक जी से में जानना चाहता हु कि अपने वैर PHC को तो गोद ले लिया। बाकी सब PHC में इलाज कराने वाले वोटरों ने क्या आपको वोट नही दी थी क्या। एक अच्छी माता की तरह सब का ध्यान रखा जाय तो अच्छा होगा।

    ये नाम लेने का गोद लेने का छोड़ कर सभी PHC का अच्छे से सर्वे किया जाय और उनकी मरमत करवा कर अच्छे स्टाफ के साथ कार्य कराया जाय तो आप एक अच्छी विधयाक के साथ एक अच्छी माता जी भी कहलायेगी।

Comments are closed.