IN8@नोएडा के जेवर विधानसभा के सुदूर ग्रामीण अंचल के ग्राम छातंगा खुर्द में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने घर-घर पहुंचकर, विश्व बिटिया दिवस (विश्व डॉटर्स डे) के मौके पर बच्चियों को दिया आर्शीवाद द और उनकी कुशलक्षेम भी जानी।जैसा कि विदित ही है कि पूरी दुनिया में आज विश्व बिटिया दिवस (विश्व डॉटर्स डे) मनाया जा रहा है।
![](http://indianews8.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_2021-09-26-19-44-35-90.jpg)
उसी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों के उत्साहवर्धन के लिए जेवर विधायक ने घर-घर पहुंचकर, लड़कियों से मुलाकात कर, उनका हाल-चाल जाना और पूरे गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया। तथा वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक ने कहा कि ’’स्वच्छता को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा।
![](http://indianews8.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_2021-09-26-19-44-52-17.jpg)
तभी हम अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखते हुए अपने शरीर को स्वस्थ रख पाएंगे।भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत जेवर विधानसभा के बूथ नं0 355 पर पहुॅचकर बूथ अध्यक्ष हरवीर से विचार विमर्श कर, भाजपा के कार्यकर्ता व वरिष्ठ किसान नेता ज्ञानी सिंह के आवास पर सहभोज किया। इस मौके पर डीपीआरओ, गौतमबुद्धनगर व जेवर उपकेन्द्र के उपखंड अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।