सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर किसान संगठनों ने रेल रोको अभियान चलाया और प्रदर्शन किया इस दौरान किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में भी नारेबाजी की किसानों के आंदोलन के चलते जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात किया गया था।
किसान संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जंक्शन पर पहुंचे और रेलवे ट्रेक पर भी प्रदर्शन किया, लखनऊ दिल्ली गोमती एक्सप्रेस के स्टॉपेज पर रुकने पर उसके आगे किसान कार्यकर्ता बैठ गए, लगभग 15 मिनट तक किसान गोमती एक्सप्रेस के आगे बैठे रहे।
और 15 मिनट के बाद पुलिस फोर्स द्वारा हटाए जाने पर गोमती को आगे जाने दिया किसानों का दावा है की वह धरना प्रदर्शन अपनी मांगों के समर्थन में चार बजे तक करेंगे तब तक वह रेलवे प्लेटफार्म पर ही जुटे रहेंगे किसानों के प्रदर्शन और चेतावनी के चलते जंक्शन पर भारी फोर्स बल तैनात रहा।