सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। दिल्ली- हावड़ा ट्रैक पर कोरोना काल से पूर्व टूंडला से दिल्ली तक चलने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियों में से अब केवल तीन गाड़ियों के चलने से दैनिक यात्री समेत अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक रेल यात्री कल्याण समिति के लोगों ने रेल मंत्री व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर ट्रेन संचालित कराने की मांग की है।
दैनिक रेल यात्री कल्याण समिति की तरफ से दिए गए पत्र में बताया गया है कि कोरोना काल से पहले टूंडला से लेकर हाथरस, अलीगढ़ और खुर्जा से करीब बारह ट्रेन दिल्ली और नई दिल्ली तक जाती थीं। जिनमें दैनिक यात्री समेत हजारों लोग यात्रा करते थे।
परंतु कोरोना लॉकडाऊन के पश्चात फिर से गाड़ियों का संचालन तो हुआ। परंतु केवल तीन गाड़ियों को चलाया गया। अब स्थिति ये है कि बारह गाड़ियों की भीड़ अब तीन गाड़ियों के भरोसे है। ऐसे में रोजाना सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।
जिससे कोरोना महामारी के फैलने की आशंका बनी रहती है। यदि गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी जाती है तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन संभव है।