पटनाः अग्निपथ योजना के विरोध (Protest against Against Agnipath Scheme In Bihar) में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं. उधर लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
पूर्वी और पश्चिम चंपारण में धारा 144 : बेतिया में धारा 144 लगाई गई है. एक जगह पांच आदमी एकत्रित नहीं होंगे. आज से 20 जून तक धारा 144 लागू रहेगा. एसडीएम विनोद कुमार ने आदेश जारी किया है. सभी तरह के राजनितिक आयोजन पर रोक लगाई गई है. आज हिंसात्मक आंदोलन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न अनुमंडलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. छात्रों द्वारा घोषित देशव्यापी विरोध कार्यक्रम को लेकर जिला के विभिन्न रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन और कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सदर अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में पुलिस ने प्लैग मार्च किया. सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने कहा कि मोतिहारी शहर के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी संपत्तियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मुख्य मैदानों सहित संपूर्ण अनुमंडल में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
स्कूल बस को रोका, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे : बंद समर्थकों ने दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक निजी स्कूल की बस को रोक दिया. सैकड़ों छात्रों-युवाओं के हुजूम में बस फंस गई. उसके बाद बस में बैठे बच्चे डर से कांपने लगे. वे काफी घबरा गए और अंकल बस मत रोकिए कि गुजारिश करने लगे, लेकिन मासूम बच्चों की फरियाद बंद समर्थकों ने नहीं सुनी.
पुलिस मुख्यालय की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी : अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन (Protest Against Agneepath Scheme In Bihar) आज भी जारी है. पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बावजूद विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि भविष्य में उपद्रवियों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.
पटना के दानापुर-पाली में उग्र प्रदर्शन: दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया. वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया. उधर पटनासिटी में भी फतुहा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. फतुहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर फतुहा-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी तलाश रही है.