सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद आई आंधी से आफत आ गई शुक्रवार को दिन भर मौसम साफ था शाम करें 6:00 बजे आसमान में पश्चिमी की ओर से शहर की ओर तेजी से बदलते नजर आए कुछ ही देर में भयंकर धूल भरी तूफानी आंधी चली कई स्थानों पर बड़ी संख्या में पेड़ व बिजली के खम्भे भी टूट गए |
जबकि तेज हवा चलने से खेतों में पड़ा सैकड़ों कुंटल भूसा उड़ कर बर्बाद हो गया फिलहाल गेहूं की कटाई और निकासी का काम पूरी तरह थम गया है भयंकर धूल भरी आंधी चलने के कारण सड़कों पर चल रहे नागरिक इधर-उधर भाग कर दुकानों कि शरण ली ।