नोएडा,। यूपी पुलिस ने रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जो इंटरनेट पर कार के साथ स्टंट वाली वीडियो पोस्ट करता था। 21 साल के इस आरोपी को नोएडा सेक्टर 113 की पुलिस ने अरेस्ट किया है।
साथ ही पुलिस ने उसकी उन गाड़ियों को भी सीज कर लिया है, जिनका इस्तेमाल वो स्टंट के दौरान करता था।
अजय देवगन की फिल्म के सीन को कॉपी कर रहा था युवक
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर की ओर से इस युवक का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इसी वीडियो के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के तहत इस युवक की गिरफ्तारी की है। आपको बता दें कि राजीव नाम का यह युवक अजय देवगन की एक फिल्म के सीन को कॉपी कर रहा था।
गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/92yYu33O45
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 22, 2022
आपको बता दें कि शनिवार को स्टंटबाजी के दो वीडियो वायरल हुए, उनमें पहली पोस्ट राजीव यादव के नाम के इस युवक की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजीव 2 फॉर्च्युनर कारों के बोनट पर फिल्मी अंदाज में दोनों गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा है और उसके दोस्त ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
एक अन्य वीडियो में वही युवक बाइक को एक टायर पर चलाकर स्टंट कर रहा था। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों वीडियो की जांच की गई है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि राजीव सोरखा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। राजीव के पास से पुलिस ने 2 फॉर्च्यूनर कार और एक बाइक सीज की है। राजीव काफी अच्छे परिवार से बताया जा रहा है। पुलिस ने राजीव के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।