अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीणों पर किया हमला एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई कर पुलिस को सौपा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्देवगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण जगदीश गिरि, को रजाई में दबोचा शोर मचाने पर पीड़ित के बच्चों ने बचाया घटना करीब रात्रि 12 बजे के आसपास की है तमंचा एवं धारदार हथियारों से लैस अन्य बदमाश भी मौजूद रहे|

उधर ग्रामीणों की जाग होने पर वह बिना नम्बर प्लेट टाटा 407 गाड़ी को लेकर भागने लगे तभी ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँचे|

जहाँ पर एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था उसको पुलिस ने उन से लेकर कोतवाली ले आई शनिवार सुबह को दर्जनों ग्रामीण कोतवाली पहुँचे जहां उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है|

जो बदमाश पकड़ा गया है उसकी ग्रामीण द्वारा पिटाई की गई है जो बेहोशी हालत था शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, का कहना है| कि होश में आने पर उससे पूछताछ की जायेगी और जो उसके अन्य साथी है उनके बारे भी तभी जानकारी जुटाई जाएगी फिलहाल तहरीर मिल गई है| उसके आधार पर कार्यवाही जारी है ।