अज्ञात वाहन ने अरनिया पुलिस वैन को मारी जोरदार टक्कर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के थाना अरनिया के गॉंव मुनि इलाक़े में पुलिस वैन को अज्ञात वाहन ने मारी ज़ोरदार टक्कर।


खुर्जा अलीगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी थाना पुलिस की वैन को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर किया क्षतिग्रस्त।


कार में सवार एक दरोग़ा सहित चार पुलिस कर्मी थे मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को आई है चोटें ।
सभी घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए लाया गया। अरनिया अस्पताल।पुलिस कर रही है टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश।