अधिवक्ता का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चाकला निवासी ललित राघव बुंलन्दशहर की मानसरोवर कालौनी में रहते है। इनके छोटे बेटे विक्रम सिंह राघव ने यूपी पीसीएस में 12वीं रेंक प्राप्त कर एसडीएम बन गए है।

इन्होंने क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी जिला टॉप कर नाम रोशन किया था। इसके बाद इन्होंने एमएनएनआईटी इलाहाबाद से केमिकल इंजीनिरिंग में बीटेक भी किया। जिसके उपरांत मारुति कम्पनी फरीदाबाद में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे।

विक्रम सिंह राघव के इस सफलता पर सभी परिचितों व रिश्तेदारों की बधाई का तांता लगा हुआ है।