सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंदराबाद विधानसभा के चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में किसान इंटर कॉलेज से गंगरौल रेलवे हाल्ट तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी अफसरों समेत अन्य को ट्वीट किया हैं। बताया कि इस .86 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए शासन से करीब 56 लाख रूपये मंजूर हुआ।
जिसका शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तत्कालीन विधायक विमला सोलंकी के साथ जुलाई 2021 में किया। विधानसभा चुनावों में आचार संहिता लगने के बाद से सड़क पर सिर्फ पत्थर पड़ा है।जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया और पीडब्ल्यूडी के अफसरों से भी संपर्क किया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों अनिल सोलंकी बाबू, राजबीर, सुंदर, वीरपाल, धीरज आदि ने बताया कि यदि निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय लोग
सुबह सुबह जब लोग ट्रैन पकडने के लिए जाते है तो कादलपुर से रेलवे हाल्ट का रास्ता खराब है हमने सोचा स्कूल कि तरफ से निकल जायगे लेकिन इंटर कॉलेज वाले रास्ते का तो हमारे से भी बुरा हाल है वर्षा से पहले यदि नही होता है तो बहुत समस्या होगी आमजन को।
हम एक छोटा सा स्कूल चालते है तो सुबह और दोपहर को हमारी बसे ओर गाड़ी बच्चो को छोड़ने के लिए जाती है और आये दिन कोई न कोई नुकसान होता रहता है यदि सड़क जल्दी बन जाय तो बहुत अच्छा होगा।
जिस समय सड़क पर रोड़ी कुटाई की जा रही थी तभी हमने लेवर से जानकारी ली तो उन्होंने कहा अगले 15 दिन सड़क बन कर तैयार हो जायगी लेकिन 10 महीने से ज्यादा हो गया कोई भी नेता या अधिकारी लौट कर नही आये है।
जिस दिन सड़क का उद्घटान हुआ था हमको लगा कि अब बाइक कम खराब होगी सड़क जल्दी बन कर तैयार हो जायगी लेकिन हमको नही पता था कि PDW अधिकारी इतना लेट तक कार्य नही करते है बहुत समस्या होती है रोज आने जाने में।