अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी छेत्र के गांव नंगला इलाहाबाद निवासी रामअवतार गिरी पुत्र हरपाल गिरी उम्र 50 वर्ष पेशे से मजदूर हैं । बुधवार सुबह पड़ोसी गांव में रोड़ी बदरपुर की दुकान पर मजदूरी करने गया था।

मजदूरी करते समय अचानक चक्कर आ गया।आनन-फानन में अधेड़ को  अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन भी आ गए  अस्पताल में डॉक्टरों ने  अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान भी था । पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जताई है।