अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव रसूलपुर रिठौरी में शुक्रवार रात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पड़ौसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने बंद कमरे का दरबाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। गांव निवासी यादराम पुत्र नवल सिंह उम्र 55 वर्ष घर में अकेला रहता है। इकलौता बेटा परिवार समेत पिलखुवा रहता है। तथा पुत्री की शादी हो चुकी है।

जबकि पत्नी का कई  वर्ष पहले देहांत हो चुका है। अधेड़ शुक्रवार रात अपने घर में कमरे का  दरबाजा लगा कर सो रहा था। रात को चोला पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी कि ऐसा लगता है कि यादराम की मौत हो गई है। कोई हलचल नहीं हो रही है। सूचना पर चोला पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की सूचना पर एसपी सिटी ,सीओ सिटी ,कोतवाली देहात  इंस्पेक्टर विवेक शर्मा मय फोर्स के वहां पहुंचे ।और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। तो देखा मृतक की मौत हो चुकी है ।और कपड़ों में भी आग लगी हुई है। मृतक बीड़ी पीने का आदी बताया जाता है।

एसपी सिटी ने चोला पुलिस को आदेश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।