सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद । नगर की अनाज मंडी में व्यापारी की दुकान में लगभग 5 लाख 15 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच के लिए फोरेसिंग टीम बुला कर जांच कराई है।
चोरों ने घटना को पीछे से जंगला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। नगर की नवीन अनाज मंडी में व्यापारी व हिंदुस्तान रक्षक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कंसल की दुकान में चोरों ने पीछे के रास्ते से जंगला तोड़ दुकान में घुसे ओर टेबिल की दराज में रखे नगदी 5 लाख 15 हजार रुपये कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने लिए चोरी की घटना के नमूना।
व्यापारी अजय कंसल जानकारी देते हुए बताया कि,चोरी की सूचना दुकान पर रह रहे मुनीम से मिली की मंडी में स्थित दुकान में लगा पीछे का जंगला टूटा हुआ है और दुकान के काउंटर के गल्ले में रखी 5 लाख 15 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। मुनीम की सूचना पर तत्काल पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रहीं हें,जल्द हीं चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
व्यापरीयों ने कहा की सवाल उठता हें की मंडी में पुलिस चौकी बनी जोकि केवल नाम के लिये हीं हें। घटना की सुचना पर व्यापारी नेता व पूर्व चेयरमैन पति कृष्णकांत वाषर्णय व प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इलियास मलिक पहंच कर व्यापारी अजय कंसल की दुकान में हुई चोरी की जल्द खुलासे की मांग की । वही दूसरी ओर मंडी गेट के बाहर घनस्याम की किरेना की दुकान में भी बीती रात चोरो ने मूमल कर लाखों के समान पर हाथ साफ किया है ।
पीड़ित व्यापारी घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घटना की तहरीर मिल गयी है जल्द ही घटना खुलासा कर दिया जायेगा।