अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

IN8@पुन्हाना…. पुन्हाना थाना के अन्तर्गत आने वाले चांदडाका गांव के बस स्टेंड पर एक अनियंत्रित कार ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मारी दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक पलवल जिले के आली गांव के थे। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक युवकों के चाचा की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चंादडाका पुलिस को दी शिकायत में बिलाल पुत्र दीन मोहम्मद निवासी आली मेव थाना बहीन ने बताया कि उसके भतीजे शनिवार को मंहू गांव में किसी रिश्तेदार से मिलने गये थे।

जब वो देर रात वापिस अपने घर आ रहे थे तो तभी चांदडाका बस स्टेंड पर एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से शाकिर पुत्र इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल यूसूफ पुत्र आवेश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ संबधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चांदडाका चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में एक युवक को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया जबकि दूसरा मृतक कोरोना पॉजिटिव निकला है। कार चालक की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।