सुरेन्द्र सिंह भाटी@जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 24 मार्च की रात्रि में थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान काली नदी के पुल से 02 अभियुक्तों मरगूब पुत्र मारुफ निवासी ग्राम बहरोडा थाना किठौर जनपद मेरठ,नदीम पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम माछरा थाना किठौर जनपद मेरठ को चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मरगूब की निशादेही पर धरऊ भट्टे के पीछे बने खंडहर से 07 अन्य मोटरसाइकिल को बरामद गिया गया हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं- 114/23 धारा 411,414 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Post Views: 190