अपराध छोड़कर पेशेवर खिलाड़ी बनेंगी सुधार गृह की बालिकाएं: सीडीओ

गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी में निरूद्ध बालिकाओं के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुभारंभ किया। स्वैच्छिक संगठन सार इंडिया फाउण्डेशन के माध्यम से संचालित इस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रशिक्षण शिविर में बालिका सुधार की सभी बालिकाओं द्वार प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बालिकाओं को खेल के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में लाने तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र  सहित संस्था प्रभारी भव्या सिंह, हरवीर सिंह कनिष्ठ सहायक, लोकेन्द्र सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, सागर संरक्षण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।