अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ग्राम चौकीदारो के साथ मीटिंग कर आवश्यकतानुसार सामान किया वितरित

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा, ईद-उल-अजहा(बकरीद) को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के ग्राम चौकीदारो के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।

मीटिंग में उपस्थित सभी चौकीदारों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं निस्तारण किया गया। सभी ग्राम चौकीदारो को निर्देशित किया गया कि आपके क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य, असमाजिक तत्वों, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले व्यक्तियों या कोई भी अपराध होने के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतते हुए अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों का नाम पता आदि की सूचना तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी को दी जाये।

साथ ही चौकीदारों को आवश्यकतानुसार सामान (साफा, धोती, जूतें, जीनपोट, जर्सी आदि) वितरित किया गया।