अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा जनपद के पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों के लिए हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के अन्य जनपदों में प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह द्वारा जनपद के पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ब्रीफिंग के समय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अन्य जनपदों को चुनाव डयूटी हेतु भेजे जा रहे |

अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें और मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड एकत्रित न होने पाये एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लें ना ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पडे तथा मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दे|

साथ ही निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अति महत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभीं अपने जनपद एवं पुलिस बल की गरिमा बनाये रखेगें एवं पूर्ण सतर्कता बरते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ब्रीफिंग के समय प्रभारी चुनाव सैल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, उ.नि. परिवहन शाखा आदि उपस्थित रहे ।