अपहृत बच्चे को 6 घंटे में छुड़ाया दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

IN8@पुन्हाना,…. करीब 23 घंटे पहले पुन्हाना के ईदगाह के पास से 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण करके पांच लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुन्हाना पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुये अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत बच्चे को न केवल सकुशल छुडा लिया बल्कि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन को भी आरोपियों से बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ की जिन्हें आज अदालत मे ंपेश किया।


पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को करीब पांच बजे फजल निवासी लहरवाडी हालाबाद ईदगाह वाली गली का पुन्हाना को दो अज्ञात युवक मोटरसाईकिल पर उस समय अपहरण कर ले गये जब बच्चा मदरसे में पढ़कर अपने घर आ रहा था। जिसके कुछ समय बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चे के पिता के फोन पर फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती ना देने पर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जान से मार देने की धमक्की दी । इस मामले में बच्चे के पिता मोहम्मद जुबेर ने पुन्हाना थाने मेेंं एक लिखित शिकायत दी । पुन्हाना पुलिस ने इस संबन्ध में हालातों से उच्च अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुये थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज करवाकर प्रबन्धक थाना पुन्हाना को विशेष दिशा-निर्देश दिये ।

थाना प्रबंधक पुन्हाना संतोष कुमार ने अलग-2 टीम गठित करके गुप्त सूत्रों, तकनीकी माध्यम व साईबर सैल की सहायता से सोमवार को आरोपी जहीर पुत्र ईसब निवासी सिंगार हालाबाद पुन्हाना व वशीम पुत्र ईब्राहिम उर्फ ईब्रा निवासी पटपड़वास पुन्हाना को जुरहेड़ा रोड पुन्हाना से काबू करके उनके कब्जा से अपहृत बच्चा मोहम्मद फजल को सह-कुशल बरामद कर लिया तथा फिरौती मांगने की वारदात का खुलासा किया । आरोपी जहीर व वशीम उपरोक्त को मामले में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन को आरोपियों के कब्जा से बरामद कर लिया गया । पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया।