सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर थाना शिकारपुर क्षेत्र के मौहल्ला शिव कालोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा, द्वारा अपने पुत्र अजय कुमार शर्मा उम्र करीब-25 वर्ष, के घर से बुलन्दशहर जाने की बात कह कर गायब होने के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा वादी द्वारा दिनांक 01/12/21 को थाना शिकारपुर पर मुअसं-445/21 धारा 365 भादवि बनाम गोल्डी उर्फ दीपांशु पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार, लोकेश उर्फ भाटी पुत्र टीटू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, शिवम पुत्र नामालूम निवासी खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीवाडा थाना शिकारपुर, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी हाथरस, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा, सुमित पुत्र पप्पू निवासी तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी शर्मा पुत्र नामालूम निवासी नामालूम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे सलिप्त चार अभियुक्तों उनके घरों से प्रातः गिरफ्तार किया गया है शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने अजय हत्याकांड में संलित्त उर्फ दीपाशुं पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्बा व थाना शिकारपुर, शिवम उर्फ विवेक पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीबाडा कस्बा व थाना शिकारपुर, सुमित पुत्र नरेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम सरगाँव थाना शिकारपुर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शिकारपुर पुलिस ने आलाकत्ल ब्लेड, मृतक का अर्धजला आधार कार्ड व अर्ध जले कपड़े के टुकडे बरामद कर लिए है गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही में ज्ञात हुआ कि दिनाँक 29/11/21 को अपहृत अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्वा व थाना शिकारपुर, को उसके दोस्त गोल्डी उर्फ दीपान्शू शर्मा, द्वारा अपनी शादी की पार्टी देने हेतु घर से बुला कर जंगल ग्राम तैयबपुर स्थित अभियुक्त सुमित की ट्यूबवेल के पास ले जा कर शादी की पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी होने पर अभियुक्त गोल्डी, शिवम, सुमित, व हनी, द्वारा अन्य साथियों के साथ मिल कर बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा, के शव को कपडे उतार कर नग्न अवस्था मे काली नदी के पुल से नदी मे फैक दिया था।
अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक अजय शर्मा, के शव को निरन्तर तलाश किया जा रहा है पंजीकृत अभियोग में धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि की वृद्धि की गयी है अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकापुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है अजय हत्याकांड के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सन्तोष कुमार रावत, एस आई सुखपाल सिंह, मौहम्मद आजाद, राहुल वाशिष्ठ, सुनील मावी, शामिल रहे ।