सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों ने बुधवार रात रोटरी क्लब फ्रेंड्स एवं शांतिदीप हॉस्पिटल के सहयोग से "स्वास्थ्य पर चर्चा" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।
कालाआम चौराहे के निकट कलश होटल में "स्वास्थ्य पर चर्चा" सेमिनार में अपोलो हॉस्पिटल से आए सुप्रसिद्ध चिकित्सक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी हेपैटोलॉजी एवं लीवर ट्रांसप्लांट डॉ हितेंद्र गर्ग, नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट डॉ गौरव सागर, हृदय रोग विशेषज्ञ अमित मित्तल, हड्डी रोग एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी डॉ अनूप बांदिल, रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर एवं स्लीप मेडिसिन डॉ निखिल मोदी और शांतिदीप हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एस.के. गोयल ने लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक किया ।
अपोलो के चिकित्सकों ने बताया कि समाज में कई तीरीव पुरानी बीमारियां काफी प्रचलित हो गई हैं । कई बार उन्नत चरणों तक पता नहीं चल पाता है । यहां तक की समय पर उठाए जाने पर, परिवारों को उन्नत देखभाल के लिए शहर के बाहर यात्रा करने सहित दर-दर भटकना पड़ता है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपोलो हॉस्पिटल ने बुलंदशहर के शांतिदीप अस्पताल के साथ करार किया है ।
अब बुलंदशहर के शांतिदीप अस्पताल में भी अपोलो की विशेष ओपीडी जारी रहेगी, इस पहल के साथ विभिन्न विशेषताओं के डॉक्टर मासिक आधार पर शांतिदीप अस्पताल का दौरा करेंगे ।इस दौरान अपोलो हॉस्पिटल ने रोटरी क्लब के सदस्यों को हेल्थ कार्ड कार्ड लांच किए, सेमिनार की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और संचालन शरद त्रिवेदी ने किया ।
सेमिनार में अपोलो से सुशांत प्रताप सिंह जादौन, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ राकेश मित्तल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के डायरेक्टर यतेंद्र शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ रीना शर्मा, डॉ नीरज शर्मा, छत्रपति शिवाजी स्कूल के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, व्यापारी नेता अनिल देशभक्त, नरेश गोयल सहित रोटरी क्लब से जुड़े कपिल गोयल, अरुण गुप्ता, सुमित माहेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल, सूर्य भूषण मित्तल, नीरज वर्मा, अंकुर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनुराग छाबड़ा, संजीव बंसल, विशाल रस्तोगी, मोहित बंसल सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे ।