अमर सिंह इंटर कॉलेज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के औरंगाबाद अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में स्वतंत्रता दिवस का समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या कैप्टन प्रेमकिशोर शर्मा के साथ अध्यापकों ने तिरंगा फहरा कर दिन का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गीत की भी सुंदर प्रस्तुती की गई। स्कूल के स्टाफ के सदस्यों ने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ध्वजारोहण के समारोह में भाग लिया।


स्वतंत्रता और राष्ट्रीय की भावना को आनलाइन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों द्वारा बड़े सुंदर और आकर्षित ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य और स्टाफ के सदस्यों ने शिक्षा और सेवा की भावना के विस्तार करके अपनी मातृभूमि की सेवा का संकल्प लिया। समारोह का संचालन हिंदी के प्रवक्ता रमेशचंद पांडे जी ने किया वहीँ प्रधानाचार्य प्रेम किशोर शर्मा ने अपने भाषण के दौरान स्टाफ सदस्यों को भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने और आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण करने की प्रेरणा दी।

वहीँ कृष्ण कुमार शर्मा ने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि देश सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और छात्रों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और एनसीसी के कैप्टन लखन शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आगे आने वाले समय आपका है अतः देश सेवा का जज्बा अपने सीने में लेकर देश की सेवा के लिए तैयार रहें।


इस दौरान जंग बहादुर, मुकेश कुमार, यशवीर सिंह, रमेश कुमार, सोहन पाल सिंह, राम किशन सिंह, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर बबीता रानी, अनुराधा, कुमारी पिंकी, अमरेंद्र कुमार, लखन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश चंद्र पांडे, पंकज कुमार, आदि उपस्थित रहे