अरावली में अवैध कॉलोनियों में चला पीला पंजा

IN8@सोहना….गांव गैरतपुरबांस में सोमवार को कृषि योग्य 10 एकड़ भूमि में अवैध रूप से काटी जा रही फार्महाउस कॉलोनियों में डीटीपीई का पीला पंजा जमकर चला। डीटीपीई आरएस बाठ की अगुवाई में आधा दर्जन भर गाडिय़ों में भरकर आया भारी पुलिसबल और मेन पावर के साथ तीन जेसीबी रूपी पांच पीले पंजों ने गांव गैरतपुरबांस में कृषि योग्य 10 एकड़ भूमि में बिना लाइसेंस और अनुमति के अवैध रूप से काटी जा रही फार्महाउस कॉलोनियों में जमकर कहर ढहाया और कुल 10 एकड़ खेती योग्य भूमि में काटी जा रही अवैध फार्महाउस कॉलोनियों में हो रहे निर्माणों को तोड़ दिया। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान पीले पंजे ने यहां पर बनाई गई तारकोल वाली पक्की सड़कों को भी उखाड़कर तहस-नहस कर दिया तथा बनाई गई चारदीवारियों और भरी गई डीपीसी को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया है। रात्रि में प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे भी उखाड़ दिए।

डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि जिन भी अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ की जा रही है, वह उन पर पूरी निगरानी रख रहे है ताकि यह अवैध कॉलोनियां दोबारा ना पनप पाए। यदि किसी भूमाफिया ने पीले पंजे की जद में आई किसी भी अवैध कॉलोनी में दोबारा से प्लाटिंग का प्रयास किया तो उसके खिलाफ ना केवल पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया जाएगा बल्कि हर तीसरे दिन ऐसी अवैध कॉलोनी में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जाएगी। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिसबल मौजूद होने से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई भीषण गर्मी के बावजूद लगातार करीब छह घंटे बेरोकटोक चलती रही।

डीटीपीई आरएस बाठ का कहना है कि एक भी अवैध कॉलोनी नही बसने दी जाएगी और जिन अवैध फार्महाउस कॉलोनियों में आज तोडफ़ोड़ की गई है, उन अवैध कॉलोनियों को काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने को लिखा गया है। इतना ही नही जो लोग भी इन अवैध कॉलोनियों में फार्महाउस खरीदेंगे, तहसील कार्यालय से उनका रिकार्ड लेकर उनके खिलाफ भी पुलिस में नामजद मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।