सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर के इमली बाजार स्थित अरोरा नर्सिंग होम पर गुड़गांव के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कपिल लाल, डॉ दीपांशु लाल एवं सहयोगी डॉ नरेश अरोरा, द्वारा एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में कूल्हे, घुटने, एडी आदि जोड़ों के पुराने दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सियाटिका, कंधे का दर्द,सिर दर्द, माइग्रेन अर्थात आधा सीसी का दर्द, नसों के दर्द, कैंसर के कारण दर्द, चेहरे के किसी भाग में होने वाले ट्राइजिमिनल नस का डिसऑर्डर आदि रोगों के लिए निशुल्क परामर्श दिया गया|
इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल लाल, हिमांशु लाल एवं डॉ अंजना अरोरा द्वारा संतानहीन स्त्री पुरुषों के लिए निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं की पेढू की सूजन, बच्चेदानी व नलियों में गांठ के कारण बांझपन, बार बार गर्भपात होना एवं पुरुषों में शुक्राणुओं के विकार के कारण गर्भधारण में परेशानी के लिए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा |
संतान हीन महिलाओं में टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण के लिए परामर्श भी दिया गया कैंप के संयोजक डॉ नरेश अरोड़ा ने कहा कि अच्छे चिकित्सकों की पहुंच से दूर रहने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की जनता इससे लाभान्वित हुई है। वही शंभु नाथ इन्टर कालेज में डॉक्टरों को चिकित्सा पद्धति से सम्बंधित प्रोजेक्टर से जानकारी दी गई उसके बाद पत्रकार एवं नगर के डॉक्टरों को गिफ्ट भेंट किया गया|
इस अवसर पर डॉ फहीम खान डॉ राजेन्द्र प्रसाद डॉ मंगल देव शर्मा डॉ विनोद शर्मा डॉ रूपेश डॉ पप्पू डॉ हसन अली डॉ जय कुमार डॉ नागेश डॉ गिरीश कुमार राकेश अरोरा आदि उपस्थित रहे ।