IN8@रोहतक…. जिले में अलग अलग हुए सडक़ हादसों में एक महिला व बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मृतको के परिजनों की शिकायत पर वाहन चालको के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव गांधरा निवासी ऋषिपाल ने बताया कि वह अपनी मां शांति देवी को दवाई दिलाने के लिए पीजीआई के लिए चला था। रास्ते में वह फैक्ट्री में हाजरी लगाने के लिए रूक गया और उसकी मां सडक़ के किनारे खड़ी हो गई थी।
इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक कार चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया और उसकी मां शांति देवी में सीधी टक्कर मार दी, जिससे शांति गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत महिला को पीजीआई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं गांव जसिया निवासी मोनू ने शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि ट्रक चालक राजेन्द्र नगर निवासी अमरनाथ ने लापरवाही से चलाते हुए जींद चौक पर उसके पिता ओमप्रकाश में टक्कर मार दी, जिससे पीजीआई में उसके पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।