सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : मुकद्दस रमजान की अलविदा जुम्मे की नमाज कड़ी सुरक्षा में अदा की गई अकीदत और एतराम के साथ जुम्मे की नमाज अदा फरमाई नमाज के बाद मुल्क में अमनो अमान की दुआ की गई साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रख कर मस्जिदों में नमाज पढ़ कर देश में अमन चैन की दुआ की नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के बचाव के उपायों को पूरी तरह से पालन किया गयाl
शुक्रवार को मुकद्दस रमजान के आखिरी जुम्मे को प्रमुख मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई मौहल्ला नौं गंज स्थित जामा मस्जिद में मौलाना अकील अहमद ने नमाज अदा कराई इस अवसर पर नमाजियों ने देश में दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रहने वाली बीमारी से बचाव के लिए हर एक आदमी की कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने की जिम्मेदारी बनती हैl
मौलाना अकील अहमद, ने जुम्मा अलविदा पर रोशनी डालते हुए कहा कि रमजान मुबारक महीना रुखसत हो रहा है जो इस माह में आदमी को मारता है वह अलविदा जुम्मा होता है उन्होंने बताया कि मुसलमान के लिए रमजान मुबारक महीना बड़े रहमतों बरकतों का है ईद की नमाज से पूर्व हर व्यक्ति को फितरत गरीब लोगों को खैरात करना भी फर्ज हैl
इसलिए सभी मुसलमान ईद की नमाज अदा करने से पहले अपना फर्ज अदा करें वही बच्चों ने भी नमाज अदा कर रहमत की बारिश की दुआए मांगी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने अलविदा जुमे की नमाज के लिए नगर की हर मस्जिदों पर पुलिस तैनात कर रखी थी ।