अलीगढ़ से आई सत्यमन मानव सेवा संस्थान की टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

सुरेन्द्र भाटी बुलन्दशहर में अलीगढ़ की जानी मानी संस्था सत्यमन मानव सेवा संस्था द्वारा आयोजित बुलंदशहर के गांव बिलसुरी में जंग बहादुर सिंह के निज निवास पर रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

जिसमें बुलंदशहर की टीम बाबू बनारसी दास ब्लड बैंक के स्टाफ का पूरा सहयोग रहा। सहयोग करता बने – श्री जंग बहादुर, रोहन चौधरी, चीकू चौधरी, संदीप चौधरी, सत्यमन मानव सेवा संस्थान से चौधरी अजय सिंह, डॉ. आकांक्षा सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट), देहदान कर्तव्य संस्था से डॉ.एस.के. गौड़|

राजाराम मित्र, सूबेदार सिंह, हैंड्स फॉर हेल्प संस्थान से डॉ. सुनील, विशाल वार्ष्णेय, विवेक, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, डॉ. एस.के.गिरी, तरुण, नितिन, भूपेंद्र, अमित, श्रोज़, इंद्रपाल, अरमान, राहुल, रोहन, चीकू, रिचा, अंजू, सरोज, सुशीला आदि का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे महिलाए भी पीछे नहीं रही उन्होंने सबसे आगे आकर रक्तदान किया।

रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के अपना नाम अपनी पहचान बनाई जिसमें रक्तदाता बने – सुबोध, नरेंद्र, ममता, चीकू, डॉ. आकांक्षा सिंह, सौरभ, वसीम, मोनू, उत्कर्ष, विपिन, अश्वनी, निशांत, दीन मोहम्मद, शिव कुमार, संदीप, विनोद, नेपाल सिंह, आदि ने रक्तदान किया |और साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि रक्तदान कर के दूसरों को नई जिंदगी की सौगात देंगें।

एक यूनिट रक्त देने से बचाए चार लोगों की जान। साथ ही डॉ. आकांक्षा सिंह ने कमर दर्द और घुटने के दर्द को लेकर जानकारी दी साथ ही कुछ मरीजों को देखा और उनको सुझाव दिए कि उनको दर्द मे क्या करना चाहिए और क्या नहीं साथ में कुछ एक्सरसाइज भी बताई |

और फिजियोथेरेपी चिकित्सा के लिए जागरूक भी किया।
राष्ट्रीय चेतना मिशन बुलंदशहर से हेमंत सिंह व उनके समस्त सदस्यगण लोगों ने देहदान कर्तव्य संस्था, हैंड्स फॉर हेल्प, बाबू बनारसी दास ब्लड बैंक बुलंदशहर और श्री जंग बहादुर सिंह को माता रानी की तस्वीर भेट की और पूरा सहयोग भी किया।