सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के पहासू पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अभियुक्त ग्राम नगला सारंगपुर बंबे की पुलिया पर केमिकल एवं यूरिया से तैयार की गई अपमिश्रित अवैध शराब बेच रहा है| इस सूचना पर थानाप्रभारी पहासू मय पुलिस फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नगला सारंगपुर बंबे की पुलिया से एक अभियुक्त रोहताश को अवैध अपमिश्रित दस लीटर शराब एवं यूरिया सहित गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्त रोहताश केमिकल से शराब तैयार कर उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए शराब में यूरिया एवं नशीला पदार्थ मिलाकर अधिक मात्रा में मिश्रित शराब तैयार कर उसकी नशे की तीव्रता बढाकर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेच कर जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करता है| अभियुक्त पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के मामलों में दो बार जेल जा चुका है|
जिसके विरुद्ध थाना पहासू पर आबकारी अधिनियम के तीन अभियोग पंजीकृत हैं| गिरफ्तार अभियुक्त रोहताश पुत्र रमेश निवासी ग्राम नगला हरि थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर जिसके पास से दस लीटर कच्ची अपमिश्रित अवैध शराब 100 ग्राम यूरिया मोके से बरामद किया है| तथा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।