सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र के गांव भोरा में चल रहे जल संचयन और सौन्दर्यीकरण हेतु तालाब निर्माण कार्य में अवैध खनन करने पर जिला खनन अधिकारी ने कंपनी के प्रबंधक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दो जेसीबी तथा एक ट्रैक्टर कोतवाली पुलिस की सुपुर्द किया है।
कोतवाली के गांव भौरा में तालाब निर्माण कार्य के लिए मई माह में खनन अधिकारी और तहसीलदार द्वारा अनुमति प्रधान की गई। शुक्रवार रात सूचना पर एसडीएम सिकंंदराबाद ने छापेमारी कार्रवाई की।मौके पर तालाब के लिए दो जेसीबी और 10-12 ट्रैक्टर अवैध खनन कर रहे थे।
मौके पर दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर बरामद कर लिया। जबकि वाकी ट्रैक्टर मौके से फरार हो गये। खनन अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने अवैध खनन के आरोप में औरियंटल वेल लिमिटेड के प्रबंधक यतेन्द्र सिंह, ठेकेदार बुलंदशहर निवासी अभय कुमार, सुपरवाइजर जहांगीरपुर निवासी कुशल और एक अज्ञात के खिलाफ खनन एवं खनिज विकास का विनियमन अधिनियम तथा प्रिवेंशन ऑफ डेमेज पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।