अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने में ग्राम प्रधान भी देंगे अपना योगदान

-ग्राम प्रधान, चौकीदारों के साथ आबकारी निरीक्षक व पुलिस ने की बैठक

गौतमबुद्ध नगर। जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग हर दिन नई रणनीति बनाकर कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। एक दिन पूर्व देहात क्षेत्रों के चौकीदारों के साथ बैठक कर अवैध शराब से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के साथ उनसे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया की जानकारी देने के लिए सहयोग अपील की। वहीं अब ग्राम प्रधानों के साथ बैठक उन्हें अपनी मुहिम में जोड़ने का काम कर रहा है। एक तरफ जहां चौकीदार शराब तस्करों पर नजर रखेंगे तो वहीं ग्राम के प्रधान भी गांवों को अवैध शराब से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग को सहयोग करेंगे। अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति गांव में अवैध रूप से शराब बेचता है तो तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग एवं पुलिस को देंगे। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि किसी भी सूरत में गांव में अवैध शराब बेचने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दादरी तहसील स्थित जारचा थाने पर आबकारी निरीक्षक सर्किल-7 आशीष पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष जारचा की उपस्थिति में जारचा थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों के साथ बैठक की गई।

आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों को अवैध शराब से मुक्त करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को अवैध एवं सस्ती शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। देहात क्षेत्रों में चोरी-छिपे बाहरी राज्यों की शराब बेचने वाले तस्करों पर कार्रवाई के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस अभियान में गांव के चौकीदार एवं प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ जारचा थाने में ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों के साथ बैठक की गई। ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नजर बनाए रखें। कहीं पर भी अवैध शराब का कारोबार हो रहा है तो आबकारी विभाग एवं पुलिस को उसकी सूचना दें। अभी हाल में ही कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भेजा गया है।

अभी भी गांव क्षेत्र में शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी के बीच क्षेत्र में ऐसा कार्य ना हो जिससे लोगों की जान खतरे में पड़े। आप सभी के सहयोग से ही गांवों को अवैध शराब से मुक्त किया जा सकता है। साथ ही सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। सभी चौकीदारों को आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि बीट के सिपाही के साथ समय-समय पर खाली पड़े मकानों, संदिग्ध स्थलों पर निरीक्षण करें। गांव से संबंधित किसी भी व्यक्ति की अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर तुरंत सूचित करें। आपकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों से कहा गया कि उनके गांव के बॉर्डर पर स्थित अन्य जिले से भी होने वाली अवैध शराब से संबंधित जानकारी होने पर तुरंत सूचित करें।

10 बजे के बाद महंगे दामों में करता था तस्करी, दो गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ. शिखा ठाकुर एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे में सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर पुश्ता टी प्वाइंट पर शराब तस्करी कर रहे अवनीश कुमार पुत्र अमरपाल सिंह निवासी नोजलपुर जिला एटा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का ट्विन टावर टेट्रा पैक के 60 पव्वे बरामद किया गया।

पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान से शराब की पेटी खरीदकर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष पाण्डेय की टीम शनिवार को रोड़ चेकिंग के दौरान हरीश चन्द्र का बाग दादरी के पास से तस्कर धर्म सिंह पुत्र हरिलाल निवासी दीपक विहार खोड़ा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 38 पौवे देशी शराब कैटरीना यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र में शराब तस्करी के लिए लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदकर लेकर जा रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

पॉस मशीन से बेंचे शराब, नहीं तो होगी कार्रवाई
शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का खेल खत्म करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा सभी अनुज्ञापियों को प्वाइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन दिया हुआ है। मगर कुछ दुकानों पर स्थापित की गईं ई-पोस मशीन शोपीस बनकर रह गई हैं। ऐसे दुकानदारों पर की सूची बनाकर जिला आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई तेज कर दी है। अनुज्ञापियों को सख्त निर्देश दिए है कि ई-पोस से स्कैन करने के बाद ही ग्राहकों को शराब बेची जाए और ज्यादा से ज्यादा डिजीटल भुगतान किया जाए। पोस मशीन से शराब बेचने पर ओवर रेटिंग की आने वाली सभी शिकायतें लगभग खत्म हो जाएगी। सरकार ने इसी उद्देश्य के साथ शराब की दुकानों पर ई-पोस मशीन स्थापित किया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह की टीम द्वारा द्वारा अल्फा कमर्शियल बेल्ट में स्थित मॉडल शॉप, बार अनुज्ञापन टेंप्रो ह्यूएंदयी, डनहिल के साथ-साथ नवादा अच्छर एवं कयामपुर स्थित देश, विदेशी एवं बियर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। विक्रेताओं को पोस मशीन से विक्रय करने एवं ऑनलाइन माध्यम से पैसे लेनदेन की सख्त हिदायत दी गई। अल्फा एवं बीटा क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की गई। उधर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह द्वारा कासना मॉडल शॉप, कासना लुक्सर स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बियर दुकानों और कैंटीन, कबाड़ की दुकानों की गहनता से चेकिंग की गई।

सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही पोस मशीन से शराब की बिक्री की जाए और ऑनलाइन पैमेंट को बढ़ावा देने के लिए विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए। इसी क्रम अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष पाण्डेय एवं थाना दादरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दादरी टी पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग की गई।