अवैध शराब के खिलाफ अभियान में तस्कर व सेल्समैन गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट की आड़ में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम ने उत्तरांचली चिकन प्वाइंट भोवापुर से दीपक पुत्र गोसाई सिंह निवासी ग्राम खमीना जिला- अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का शिल्पा ब्रांड की देशी शराब के 22 पव्वा बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर रेस्टोरेंट की आड़ में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब बेचता था। जिसके खिलाफ कौशांबी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले एक विक्रेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में देशी शराब, विदेशी मदिरा बियर की दुकानों एंव मॉडल शॉप पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। टेस्ट परचेजिंग के दौरान देशी शराब दुकान भोवापुर (निकट गाजीपुर फल मंडी) पर ओवर रेटिंग की पुष्टि होने के उपरांत उक्त दुकान पर मौजूद विक्रेता प्रवेश कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी विलसंडा, थाना-विलसंडा, जनपद-पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ कौशांबी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही विक्रेता के खिलाफ आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी की गई। जिससे उक्त विक्रेता प्रदेश के किसी भी दुकान पर भविष्य में सेल्समैन का कार्य नहीं कर पाएगा। इसके अतिरिक्त संबंधित दुकान के अनुज्ञापी के विरुद्ध  नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी।