गाजियाबाद। अवैध और कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत जिले में व्यापक पैमाने पर छापेमारी एवं दबिश दी जा रही है। वहीं ड्रोन के माध्यम से भी हिंडन खादर क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। अवैध शराब के कारोबार का जड़ से खात्मा करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत हाईवे, ढाबा, शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
अभियान में तेजी लाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी भी प्रतिदिन आबकारी निरीक्षकों की क्लास ले रहे है। साथ ही दिन-रात हो रही कार्रवाई की रिपोर्ट की भी जांच कर रहे है। जिससे कार्रवाई का दायरा और बढाया जा सकें। अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री के अड्डों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। होटल एवं रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टियों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। चुनौती कोई भी हों, उससे निपटने के लिए विभाग द्वरा पूरी तरह से तैयारी की गई है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से समाप्त करने के लिए जो रणनीति तैयार की है, वह निश्चित रूप से रंग लाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार देर शाम अपने कार्यालय में अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, राकेश त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हिम्मत सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 मनोज शर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, अनुज वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 के साथ बैठक की। बैठक में आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए कि शराब तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहें अभियान में तेजी लाएं और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया जाए। किसी भी क्षेत्र में अवैध रुप से शराब तस्करी की शिकायत मिलती है, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। शराब की दुकान के पास मौजूद छोटी-छोटी दुकानों पर भी पूरी तरह से नजर रखें। जिले में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। अवैध शराब के कारोबार में जेल भेजे गए तस्कर जो छूटकर आ गये हैं, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अवैध शराब पर रोक लगाने के साथ-साथ ओवर रेटिंग की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी भी क्षेत्र में ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करें, नही तो खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों पर कार्रवाई में कोई भी ढिलाई न बरतें। छोटे-बडे शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके ठिकानों और गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जाए।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक करने का उद्देश्य यहीं है कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करना हैं। अवैध शराब के तस्करों की बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई हैं। आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतरकर कार्रवाई कर रहें हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बोर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की जा रही है। ग्राम प्रधान, चौकीदारों व ग्रामीण से भी अवैध शराब की सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है। जिससे देहात क्षेत्र में होने वाली शराब तस्करी को भी समाप्त किया जा सकें। अवैध शराब एवं ओवर रेटिंग पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिससे अवैध मदिरा के उत्पादन स्रोतों को शत प्रतिशत नष्ट किया सकेंं।