-अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के ठिकानों पर दी दबिश
-अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मुहिम तेज, मुखबिर तंत्र सक्रिय
गाजियाबाद। जिले अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अवैध शराब बनाने वालों के सिंडिकेट की कमर तोड़ने के लिए अभियान छेड़ कर छापेमारी कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में विशेष अभियान चलाकर जिले में बिकने वाली अवैध शराब और ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम पर मिलने वाली शिकायत पर तत्काल प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है।
ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे डासना व दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षकों की टीम तीन शिफ्ट में लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। दरअसल शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नई-नई रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप तस्करों को गाजियाबाद में पांव जमाने का मौका नहीं मिल रहा है। तस्करों को पुराने ठिकाने बदलने पड़ रहे हैं। नए ठिकानों पर भी वह खुद को जब तक सुरक्षित महसूस करते हैं तब तक विभाग की तरफ से कार्यवाही कर दी जाती है। वहीं सोमवार को आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम पर मिली अवैध शराब की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने बिना देरी किए शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गए। शराब तस्करों के घर, खंडहर खाली पड़े प्लॉटों पर दबिश दी, मगर इस बार सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई से तस्करों की बेचैनी बढ़ गई है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, हिम्मत सिंह, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अनुज वर्मा, मनोज शर्मा व अभय दीप सिंह की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शराब की दुकान, बार, रेस्टोरेंट होटल में भी विशेष अभियान चलाकर छापेमारी और शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया गया। जहां किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। सोमवार देर शाम को कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर 7065011003 पर शिकायत मिली की लोनी बॉर्डर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी हो रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा को भेजा गया। टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, मगर टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गए।
शराब तस्करों के घर और संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम पर मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सफलता भी मिल रही है। साथ ही लोगों को टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है और आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर और शासन से जारी टोल फ्री नंबर 14405 तथा 18001805331 एवं व्हाट्सएप 9454466019 जारी किया है। जिससे लोग अवैध शराब की कोई भी शिकायत उक्त नंबर पर दे सकें। लोगों की जागरूकता से ही अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने में सफलता मिलेगी। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को शराब की दुकानों के आसपास चाय, नमकीन और पान की दुकानों पर भी संघन चेकिंग के निर्देश दिए गए है।