सुरेन्द्र सिंह भाटी@ बुलंदशहर-बुलन्दशहर के जहांगीराबाद पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को जंगल ग्राम खालौर आम के बाग से अवैध शराब तैयार करते, शराब के पव्वे, रेफर, बारकोड, ढक्कन, आदि सहित गिरफ्तार किया गया|
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गण जंगल ग्राम खालौर आम का बाग में हरियाणा प्रान्त की अवैध शराब को कैन में लाकर अधिक धन अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब को पव्वों में भरकर उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य ब्रांड के समतुल्य पव्वों का निर्माण कर उन पर उ.प्र. मार्का का रेपर व बारकोड लगाकर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करते है|
अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक साथी, जो हापुड में रहता है वह उनको कैनों में शराब, पव्वें, ढक्कन, बारकोड़, आदि उपलब्ध कराता है जिसकी भी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है गिरफ्तार अभियुक्तों सचिन चौहान पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह निवासी मौ. बाजार पुख्ता कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर गौरव शर्मा पुत्र श्यौराज शर्मा निवासी मौ. लोधान कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर|
बरामदगी72 पव्वे अवैध शराब 35 लीटर अवैध शराब दो केन में भरी 24 बार कोड, 28 ढक्कन, 124 बारकोड, 70 खावी पव्वे, एक ड्रम कटा हुआ, मग्गा, कीप, आदि उपकरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।