गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम ने अपना पहरा बढ़ा दिया है। जनपद में बिकने वाली अवैध शराब तथा चुनाव में परोसी जाने वाली शराब पर निगाह रखने के जिला आबकारी अधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए है। साथ ही अधिकृत शराब ठेकों का रिकॉर्ड जांच करने को भी कहा गया है। चुनावों के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान शराब की अवैध बिक्री, भंडारण एवं आपूर्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है। सभी संबंधित निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या भंडारण नहीं होना चाहिए। यदि कोई इस कृत्य में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश की तुलना में दिल्ली व हरियाणा में शराब कहीं ज्यादा सस्ती है। यही वजह है कि दिल्ली व हरियाणा से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर माफिया गाजियाबाद के रास्ते चोरी-छिपे धड़ल्ले से ले आते हैं और यहां महंगे दाम पर बेचते हैं। मगर अब उनका यह गोरखधंधा पूरी तरह से बंद होने वाला है। आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर सख्त पहरा बढ़ा दिया है। साथ ही दिल्ली से अवैध शराब तस्करी करने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है।
दिल्ली से गाजियाबाद में आने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। जिसके लिए जिला आबकारी अधिकारी ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम निरंतर जारी है। जनपद में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर माफिया को धूल चटा रहा है। जनपद में भले ही चोरी-छिपे छुटमुर्ईया तस्कर अवैध शराब का कारोबार कर अपनी झोली भरने में मशगूल हो, लेकिन आबकारी विभाग की नजर छोटे तस्कर से लेकर बड़े माफिया पर है। अपनी कार्रवाई के चलते समय रहते हुए शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर रहे थे।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ दिन तक ही सीमित नहीं है, आबकारी विभाग की टीम दिन के साथ रात में भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रविवार देर रात आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, थाना कौशाम्बी एवं फ्लाइंग स्कॉट की संयुक्त टीम द्वारा आनंद विहार के पास खंडहर बिल्डिंग पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मोहम्मद सहादत पुत्र बुद्धो और मोहम्मद तौकीर पुत्र फिरोज हाल पता मछली मंडी गाजीपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 43 पव्वे देशी शराब मसालेदार संतरा रंगीला हरियाणा मार्का बरामद किया गया।
पकड़े गए दोनों तस्कर दिल्ली के रास्ते हरियाणा से शराब तस्करी कर रहे थे। रात भी हरियाणा की शराब लेकर जैसे ही आनंद विहार पहुंचे टीम ने पकड़ लिया। वहीं आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर मीरपुर गांव से इकबाल निवासी पावी सादिकपुर ट्रोनिका सिटी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 46 पौवे संतरा देसी शराब हरियाणा मार्का एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी करने के बाद उसे ट्रोनिका सिटी स्थित मीरपुर गांव के खाली प्लॉट में रात होने पर अवैध रुप से बेच रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी हरियाणा की शराब को बाइक की डिग्गी में छुपाया हुआ था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार जारी रहेगी। साथ शराब की दुकानों का भी लगातार निरीक्षण करने के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही है।