आंधी तूफान से पेड़ के नीचे दबकर अधेड़ की मौत


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर चोला। वृहस्पतिवार शाम अचानक आए तेज आंधी तूफान से पेड़ के नीचे दबकर अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


चौकी के गांव पचौता निवासी लक्ष्मण (50 वर्ष) पुत्र शेरा वृहस्पतिवार शाम अचानक मौसम खराब होने पर गांव से बाहर जंगल में रखे अपने बौंगे की छप्पर को ठीक करने के लिए गया। तभी तेज आंधी तूफान आने पर लक्ष्मण बौंगे के बराबर में खड़े पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।

तभी पेड़ का एक तना अचानक टूट गया। और लक्ष्मण उसके नीचे दब गया। मदद न मिलने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मृत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई। फिर भी तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।