-इरादा अटूट हो तो हर मुश्किल होती हैै आसान
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जब सपने उड़ान लेते हैं, तो कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाती है। अगर इरादा अटूट हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। ऐसे ही मजबूत इरादे थे सृष्टि सिसोदिया के, सपनों को उड़ान भरने के लिए सिर्फ सपने देखना ही काफी नही होता है। उन्हें पूरा करने के लिए भी आत्म विश्वास व मेहनत की जरूरत होती है। नंदग्राम स्थित फातिमा कान्वेंट स्कूल की छात्रा सृष्टि सिसोदिया ने आईसीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में 95.4 अंक प्राप्त कर परिवार व जिले का का नाम रोशन किया है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली सृष्टि का कहना है कि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है। उन्होंने अभी से इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है। सृष्टि के इतने अच्छे अंक आने पर परिवार के लोग बेहद खुश हैं। सोसायटी के लोगों ने भी सृष्टि के घर पहुंच कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गाजियाबाद के गांव घूकना निवासी सृष्टि सिसोदिया के पिता विनोद हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में तैनात हैं जबकि मां चेतना गृहिणी हैं। भाई अभिनव सिसोदिया भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है। सृष्टि ने फातिमा स्कूल में अपनी कड़ी मेहनत से अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा विषय हिस्ट्री एंड सिविक्स में 100, ज्योग्राफी में 97, हिंदी में भी 97, इंग्लिश में 84, लिटरेचर इन इंग्लिश में 96, फिजिक्स में 85, केमिस्ट्री में 93, बायलॉजी में 97 के अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में 99 अंक प्राप्त कर माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है।