गाजियाबाद। आईटीएस मोहन परिसर में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक विशेषज्ञ, प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड से सम्मानित प्रो राम जी प्रसाद को सम्मानित किया गया। प्रो राम जी प्रसाद, आरहुस यूनिवर्सिटी, डेनमार्क को 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय सम्मलेन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड से इंदौर में सम्मानित किया गया था। जो भारतीय प्रवासियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख आईटीएस समूह के सचिव बीके अरोड़ा, प्रो राम जी प्रसाद, ज्योति प्रसाद, डॉ सुनील कुमार पांडेय, निदेशक (आईटी तथा स्नातक परिसर) तथा आईटीएस स्नातक परिसर की उप प्रधानाचार्या प्रो नैंसी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
छात्रों से संवाद करते हुए प्रो प्रसाद ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चल रहे शोध एवं विकास, विशेष रूप से 6 जी एवं ग्रीन कंप्यूटिंग के क्षेत्र में संभावनाओं एवं अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने आईटीएस मोहन नगर के साथ शोध की दिशा में सहयोग एवं मिलजुल कर कार्य करने की शुरुआत की। उन्होंने कुछ छात्रों का चयन शोध कार्य आगे बढ़ाने के लिए किया।
प्रो प्रसाद विभिन्न देशों के विश्व स्तर पर चुने गए 27 प्रसिद्ध विशेषज्ञों में से हैं और उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रो प्रसाद दुनिया भर में अपने अनुसंधान योगदान के 46000 से अधिक उद्धरणों के साथ विश्व स्तर पर जाने जाने वाले एक प्रमुख वैज्ञानिक हैं। वह आईटीयू के सलाहकार हैं जो दूरसंचार के क्षेत्र में मानक स्थापित करने और शोध करने के लिए जाने जाते हैं। प्रो. प्रसाद 6 जी और ग्रीन कंप्यूटिंग के विकास में विश्व स्तर पर कार्य कर रहे कुछ प्रमुख वैज्ञानिकों में सम्मिलित है।
इस अवसर पर आईटीएस समूह के सचिव बीके अरोड़ा, आईटी तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय, ज्योति प्रसाद, प्रो नैन्सी शर्मा, वाइस प्रिंसिपल (यूजी), संस्थान के संकाय सदस्य और आईटी कार्यक्रमों के छात्र भी उपस्थित थे। इस अवसर पर, डॉ आरपी चड्ढा, अध्यक्ष आईटीएस समूह और अर्पित चड्ढा, उपाध्यक्ष, आईटीएस समूह ने संस्थान में अपना संदेश दिया और उन्हें बधाई दी।