आगामी होली के पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन

बुलन्दशहर : स्याना गुरूवार को आगामी होली के पर्व को लेकर कोतवाली परिसर मे सीओं अलका सिहं, की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन किया।जिसमें सीओ अलका सिहं ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में कोई भी अवैध शराब का कारोबार करता है या उसकी बिक्री करता है |

तो उसके संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे पुलिस समय रहते उस पर कार्यवाही कर सकें तथा मीटिंग में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली गई और कहा कि अगर कोई भी हिस्ट्रीशीटर चुनाव में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जनता से होली के त्यौहार व चुनाव में शराब का सेवन न करने व पंचायत चुनाव से पहले शस्त्र लाइसेंस थाने में जमा करने का आग्रह किया और कहा कि होली का त्यौहार सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे |

अगर कोई भी उपद्रवी थाना क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी कोतवाल जेके सिहं, ने कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अवैध शराब की बिक्री या कोई भी नाजायज कार्य करता है तो तुरन्त मेरे सीयूजी नम्बर पर सूचना दे किसी भी कीमत पर क्षेत्र की फिजा नही बिगडने दी जायेगी|

इस मौके पर मुकेश भारद्वाज, डा. रहीस मलिक, राकेश वर्मा, प्रवेश कुमार, सरिता आर्य, वैभव रस्तौगी, साजिद चौधरी, राजेश चौहान, के के शर्मा, डा. राजा मलिक, सुभाष चन्द शर्मा, बंन्टी कुमार,रामौतार शर्मा, जगवीर सिहं, अग्रवाल, बडडू कुरैशी, कपिल त्यागी, राजीव राजपूत, इमरान चौधरी, संजू राय, पंकज अग्रवाल, जमाल प्रधान, सचिन कुमार, मनोज त्यागी, ब्रहम सिहं मलिक, पुष्पेन्द्र सिरोही, आदि मौजूद रहे ।