आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर बसपा प्रत्याशी व 50-60 समर्थकों पर एफआईआर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर भले ही फिलहाल कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने नुक्कड़ सभाओं और रैलियों आदि पर रोक लगा रखी हो। मगर इसके बावजूद कुछ प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे। बिना पूर्वानुमति के एक घेर में हो रही बसपा प्रत्याशी की मीटिंग के दौरान शिकारपुर पुलिस ने छापा मारा और सर्विलांस टीम ने बसपा प्रत्याशी रफीक फड्डा की मीटिंग को रुकवा दिया।

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि बसपा प्रत्याशी रफीक फड्डा व उसके 50-60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता, कोविड़ गाइड लाइन, धारा 144 के उलंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है शिकारपुर में बसपा की मीटिंग पर पुलिस का छापा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त बसपा पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रफीक उर्फ फड्डा, ने शिकारपुर ब्लॉक के गांव महमूदपुर में एक मकान पर लोगों की भीड़ एकत्र कर मीटिंग की शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा, ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने सर्विलांस टीम को साथ ले मौके पर छापा मारा तो खेमचंद के मकान में बने घर में बिना पूर्व अनुमति के बसपा के प्रत्याशी रफीक उर्फ अड्डा मीटिंग करते पाए गए जहां लोगों की भीड़ जमा थी पुलिस के छापे के दौरान मीटिंग में खलबली मच गई और लोग तितर-बितर होने लगे मीटिंग के दौरान बाकायदा एकत्र मतदाताओं को खाद्य सामग्री के पैकेट भी दिए गए थे जिसे प्रलोभन माना जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा, ने बताया कि मौके पर आयोजक द्वारा तथा बसपा प्रत्याशी द्वारा मीटिंग का कोई भी पूर्व अनुमति प्रपत्र नहीं दिखाया गया मामले को लेकर धारा 144 के उल्लंघन कोविड़ गाइडलाइन के उल्लंघन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं आदि के तहत बसपा प्रत्याशी रफीक उर्फ अड्डा उसके 50-60 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है पुलिस सर्विलेंस टीम ने बनाई वीडियो शिकारपुर के महमूदपुर गांव में बिना पूर्व अनुमति के की जा रही बसपा प्रत्याशी द्वारा मीटिंग का पुलिस ने वीडियो भी बनाया है जिससे पुलिस अब वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेगी ।