आपदा में अवसर ढूंढने वाले व्यापारी घरेलू सामान में करने लगे काला बाजारी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोरोना कर्फ्यू क्या बढ़ा घरेलू सामान पर काला बाजारी शुरू हो गई फिर भी ग्राहक अपना व अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए जेब ढीली कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं कोरोना कर्फ्यू में दैनिक आपूर्ति की वस्तुओं की दुकानों को लगभग तीन घंटे ही खोलने के निर्देश है ऐसे में लोग इस आशंका से घिरे हैं कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लांक डाउन अभी और लम्बा चलेगा l

इस मौके को दुकानदारों ने मुनाफा शुरू कर दिया है उन्होंने दैनिक आपूर्ति के दाम बढ़ा दिए है खाद्य सामग्री से लेकर बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला तक ओवर रेट पर बेचे जा रहे है मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड भी बढ़ने से इनके दाम भी बढ़ा दिए है इतना ही नही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मौसमी फलों के साथ नींबू, आंवला सेब तक महंगे हो गए है विटामिन सी एवं शिक समेत पैरासिटामोल दवाओं पर भी काला बाजारी हो रही है l

इन महंगे दामों पर सामानों को खरीदना लोगों की मजबूरी हो गई है कोरोना की चैन तोड़ने की रात्रि आठ बजे से नाइट कर्फ्यू लागू किया इसके बाद शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाया जिसकी मयाद बढ़ा कर बाद में सोमवार तक की गई रात्रि में नाइट कफ्यू रहने की वजह से 4 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदी लगाई गई सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया अब घरेलू सामान पर भी काला बाजारी शुरू हो गई है इस काला बाजारी को रोकने में प्रशासन विफल है या फिर काला बाजारी रोकना नहीं l


फल से लेकर अन्य घरेलू सामान इतने महंगे दामों में बिक रहे है कि गरीब आदमी तरसने लगा है lव्यापारियों ने बीड़ी सिगरेट तंबाकू दोगुनी कीमत में कर दिया है वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानों से शराब खरीद कर महंगे दामों में बेच रहे है ।