आबकारी इंस्पेक्टर समेत दो आबकारी सिपाही गिरफ्तार


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : बुलन्दशहर एसएसपी के आदेश पर आबकारी इंस्पेक्टर समेत दो आबकारी सिपाही नगर कोतवाली पुलिस ने किये गिरफ्तार । गिरफ्तार आबकारी इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों पर शराब माफिया से ₹300000 की रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप गुरुवार की रात हापुड़ पुलिस ने शराब माफिया की अनूपशहर क्षेत्र से की थी गिरफ्तारी अनूपशहर क्षेत्र से गिरफ्तार शराब माफिया ने किया था|

खुलासा कि बीती 8 जनवरी को उसे डिबाई क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने अवैध और अपमिश्रित शराब के साथ किया था गिरफ्तार ₹300000 की रिश्वत देने के बाद आबकारी इंस्पेक्टर ने आरोपी को माल छोड़कर भाग जाने के लिए कहा आबकारी इंस्पेक्टर ने माल की बरामदगी दिखाई लेकिन आरोपी को रिश्वत लेकर छोड़ दिया|

हापुड़ पुलिस ने बुलन्दशहर एसएसपी से किया सम्पर्क दिखाए साक्ष्य, साक्ष्य के आधार पर बुलन्दशहर एसएसपी ने आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश चन्द चौहान और आबकारी सिपाही हेम सिंह और अनुज कुमार के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कराई गिरफ्तारी|

बतादे की बुलन्दशहर में 8 जनवरी 2021 को ही थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जीतगड़ी में मिश्रित शराब पीने से 6 लोगों की चली गई थी जान ।