संवाददाता @ ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और सभी आबकारी निरीक्षकों एवं प्रधान आबकारी सिपाहियों, अबकारी सिपाहियों द्वारा रविवार को बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जीवन के लिए हां नशीली दवाओं के विरूद्ध ना के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाई गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में बताया जो हमारे युवाओं के बीच बढ़ता जा रहा है और बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम यह वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति विशेष से युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे। ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके।
आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा नशा व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन के लिए भी हानिकारक है। युवा वर्ग को सभी प्रकार के नशे से विशेष रूप से दूर रहने की आवश्यकता है। समाज में लोगों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित करना भी जरूरी है। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वास्थ्य जीवन यापन करेंगे। अफीम, हीरोइन, चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थ देश के युवाओं के शत्रु है तथा युवाओं को इस नशे से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।