आम आदमी पार्टी ने खुर्जा विधानसभा के गांव बाढा में एक किसान पंचायत का आयोजन हुआ

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर में आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में अपना फील्ड तैयार करने में जुटी है और उसका प्रयास है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा का विकल्प बनकर उभरे इसी कड़ी में आज खुर्जा विधानसभा के गांव बाढा में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया|

जिसमें दिल्ली प्रदेश के राज्य मंत्री संजय गहलोत ने भाग लिया जिन्होंने बाढा गांव में पहुंचकर सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी और लोगों से एकजुट होकर पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी का ईमानदार आदमी को प्रधान बनाने का आह्वान किया|

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बुलन्दशहर के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि जब दिल्ली की सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री दे सकती है 2000 लीटर पानी फ्री दे सकती है |तो उत्तर प्रदेश की सरकार क्यों नहीं दे सकती पार्टी 22 के विधानसभा के चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी और दिल्ली में आम आदमी को मिलने वाली सुविधाएं उत्तर प्रदेश में भी दी जाएंगी|

खुर्जा विधानसभा के प्रभारी ठाकुर मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है जंगल राज कायम हो गया है |इसे आम आदमी पार्टी खत्म करेगी अपने सम्बोधन में पार्टी के जिला महासचिव शैलेंद्र लोधी ने लोगों से अपील जुट होकर लड़ने की अपील की|

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सचिव जेयदेव निरंकारी ने लोगों से अपने सम्बोधन में बताया कि उन्नाव में लगातार रेप की घटनाएं हो रही है और योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है बचाव कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की और संचालन महाराणा प्रताप सिंह ने किया|

कार्यक्रम में रामजी लाल मुंशी हितेश राघव रोहित प्रजापति संजय राज मित्तल मोहित सीरीज ने भी सम्बोधित किया तथा भाग लेने वालों में एडवोकेट रवि रवि समर सिंह अमर सिंह अशोक प्रधान रविंद्र भूषण बाल्मीकि ने भी भाग लिया तथा कार्यक्रम का सफल संयोजन नरेश प्रताप सिंह ने किया ।