आम आदमी पार्टी माइनोरिटी विंग ने काकोरी कांड के शहीदों को याद किया

आप मुख्यालय में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी माइनोरिटी विंग दिल्ली प्रदेश की ओर से काकोरी कांड के अमर शहीद अशफाकउल्ला खान व उनके साथियों रामप्रसाद बिस्मिल व ठाकुर रोशन सिंह का शहीदी दिवस आईटीओ स्थित पार्टी मुख्यालय में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आप माइनोरिटी विंग के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष हाजी यूनुस विधायक मुस्तफाबाद ने कहा कि आजादी के प्रथम संग्राम 1857 के बाद अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाली घटना काकोरी कांड है, जिसने अंग्रेज़ी शाशन को उनकी आंखों में आंख डालकर जवाब देने का काम किया था। भले ही देश 1947 में आज़ाद हुआ लेकिन इसकी बुनियाद काकोरी कांड से ही रखी जा चुकी थी, इन तीनों योद्धाओं को जब आज के ही दिन फांसी पर लटकाया गया तो पूरे देश में अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध लावा पकने लगा था।

दिल्ली हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परवेज़ मियां ने कहा कि आज माइनोरिटी समाज के शहीदों को इतिहास से मिटाने की साज़िशें हो रही हैं लेकिन हमारा इतिहास इस देश का स्वर्णिम इतिहास है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।सोशल मीडिया व आईटी विभाग के दिल्ली प्रदेश इंचार्ज मतलूब राणा ने कहा कि समाज के महापुरुषों की उपेक्षा के सबसे बड़े ज़िम्मेदार हम खुद हैं, न हम अपने इतिहास को पढ़ते हैं न ही हमारे भीतर इसकी कोई लगन है।

उन्होंने कहा कि कोमो के बनने व बिगड़ने की बुनियाद उनके इतिहास पर निर्भर करती है। इस अवसर पर दिल्ली राज्य उर्स समिति के चैयरमेन एफआई इस्माईली, जगप्रवेश हॉस्पिटल के सदस्य डॉ अख्तर हुसैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष तामीर अहमद, प्रदेश जॉइंट सचिव भारत मसीह, जिलाध्यक्ष वक़ार भोपाली व निज़ामुद्दीन सैफ़ी, मो उमर, आबिद खान, हाजी अरक़म, अनवर हयात, सैफ आलम, सरफ़राज़ खान, शानू,फारूक, वरदा खान,आसिफ, अफ्शा, इम्तियाज़ खान व नफीस अहमद सहित अनेक लोगों ने शहीद अशफाकउल्ला खान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।